पहली बात तो यह प्रशन पूछना नहीं चाहिए क्योकि ये बात तो आप जानते है की “पेड़ है तो हम है” अगर फिर भी आप पूंछना चाहते है क्या पेड़ हमें लगाना चाहिए तो चलिए में आपको इस लेख के माध्यम से बताता हूँ
ये बात तो सही है की हर व्यक्ति का सोच एक जैसा नहीं हो सकता है कोई व्यक्ति साल में 12 या उससे अधिक भी पेड़ लगा डेटा है और कोई व्यक्ति साल में एक भी पेड़ नहीं लगाता ऐसे व्योक्ति के लिए मेरा एक सलाह अगर आप कभी पेड़ नहीं लगाते है तो कम से कम अपने बर्थडे, सालगिरह, शादी के शुभ अवसर पर जरुर पेड़ लगाए
जो समाज सेवा करना चाहता हो उसके लिए पेड़
मनुष्य इस पृथ्बी पर एक मात्र जीव है जिसे सोचने की क्षमता है इसके अनुसार सोचे तो दुसरो की सेवा मानवता एक अभिन्न अंग होना चाहिए क्योकि इस समाज का निर्माण ही सेवा भाव के कारण हुआ था. पेड़ सभी जीवो का रक्षक है इस दृष्टी से यदि कोई व्यक्ति पेड़ लगावे तो परोक्ष रूप से वह सभी जीवो का सेवा कर रहा होगा एक पेड़ मानव के कई पीढीयों तक मानव की सेवा करते रहती है अतः सबसे बरा सेवा को चुनना हो तो पेड़ लगाना सर्वोत्तम सेवा की श्रेणी में से एक होगा.

खूबसूरती के लिए पेड़
घर को खूबसूरत बनाने के लिए जैसे हम कई तरह के डिज़ाइन,फर्नीचर तथा रंग में लाखों खर्चे कर देते है|यदि घर में गमले की सहायता से पेड़ लगाते है तो घर की खुबसुरती में चार चाँद लग सकता है |जिसके पास पोधे लगाने के लिए जमीन नहीं है वो घर के बालकोनी में फूल,तुलशी आदि कई पौधे लगा सकते है|साथ ही घर का वातावरण भी स्वच्छ रहेगा जो स्वस्थ रहने के लिए जरुरी है |

किसान के लिए पौधा
वर्षो से किसान की आय को बढ़ाने का कोशिश होता रहा है,लेकिन इसमें नाकामी ही हाथ लगी है|एक बीघा खेत में किसान यदि साल में दो फसल लगाये तो औसतन 30 से 40 हजार होगा|लेकिन उतने ही खेत में यदि फल या लकरी की खेती करे तो औसतन 30 लाख का आय हो सकता है.

अंतिम विचार : उम्मीद है की अब आपको प्रशन (क्या पेड़ हमें लगाना चाहिए) का जबाब मिल गया होगा